Surprise Me!

Amritsar में Farmer Protest के कारण घंटों Traffic Jam में फंसे लोग | America की China को चेतावनी

2022-11-17 95 Dailymotion

अमृतसर में भारती किसान यूनियन (सिद्धूपुर) की अगुवाई में किसानों के एक समूह के प्रदर्शन के कारण बुधवार को यहां लोग घंटों यातायात जाम में फंसे रहे. किसान राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के लिए अधिग्रहीत जमीन के लिए अधिक मुआवजा देने, खराब मौसम के कारण फसल को हुए नुकसान के लिए मुआवजा तथा कुछ किसानों के खिलाफ दर्ज मामले रद्द करने की मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने पुराने शहर को अमृतसर के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाले अहम भंडारी पुल को बाधित कर लिया. इसके कारण बुधवार शाम को तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया और यात्री घंटों फंसे रहे.<br /><br />#FarmerProtest #PMModi #XiJinPing #Amritsar #TrafficJam #Punjab #America #China #ImranKhan #Pakistan #MSP #G20Summit

Buy Now on CodeCanyon